29.2 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

अंताल्या में भारतीय तीरंदाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

Newsअंताल्या में भारतीय तीरंदाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

अंताल्या (तुर्की), सात जून (भाषा) भारतीय तीरंदाज यहां विश्व कप के तीसरे चरण से खाली हाथ लौटेंगे जिससे टीम चयन, तैयारी, मानसिक दृढ़ता पर सवाल उठने तय है चूंकि एशियाई खेलों में अब एक साल का ही समय रह गया है ।

पिछले महीने शंघाई में भारत दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा था । लेकिन अंताल्या में तीसरे चरण में रिकर्व और कंपाउंड दोनों वर्गों में निराशा हाथ लगी ।

कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत और टीम दोनों स्पर्धाओं में भारत के बाहर होने के बाद रिकर्व वर्ग में भी नतीजे उतने ही निराशाजनक रहे । चार बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय पदक दौर में भी नहीं पहुंच सके ।

सिमरनजीत कौर ने जरूर सभी को चौंकाते हुए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अन सान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला शूटआफ तक खींचा ।

सिमरनजीत एक समय 5 .3 से आगे थी और उन्हें जीतके लिये एक ही अंक की जरूरत थी लेकिन निर्णायक सेट में वह लय कायम नहीं रख पाई । पांचवें सेट में पांच और आठ के स्कोर के कारण मुकाबला शूटआफ में गया । नयी स्कोरिंग प्रणाली के तहत कोरियाई तीरंदाज ने 11 स्कोर किया जबकि सिमरनजीत का स्कोर आठ रहा ।

वह 5-6 (29-28, 24-29, 27-24, 27-27, 23-29) (8-11)से हार गई ।

अन सान ने दीपिका को लगातार तीसरी बार हराया । शंघाई में कांस्य पदक जीतने वाली दीपिका पर उन्होंने 6 . 0 से जीत दर्ज की ।

दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका बड़े तीरंदाजों के सामने लगातार विफल रहीं हैं और अपनी गलतियों से सबक भी नहीं सीख पा रही ।

क्वालीफिकेशन में 32वें स्थान पर रही अंकिता भकत पहले दौर में ही डी येंहिहयात के खिलाफ 2-6 (27-26, 26-28, 29-30, 28-29) से हार गई ।

पुरूष वर्ग में पूर्व युवा विश्व चैम्पियन और शंघाई में कांस्य पदक जीतने वाले पार्थ सालुंके पहले ही दौर में चीन के लू शुआइ से 2-6 (28-29, 25-28, 28-25, 27-30) से हार गए जबकि 41 वर्ष के राय को जर्मनी के मथियास क्रामेर के हाथों 2 . 6 (28-30, 29-28, 27-31, 29-32) से पराजय मिली ।

क्वालीफायर में 13वें स्थान पर रहे धीरज बोम्मदेवरा ने 4 . 2 से बढत बनाने के बाद मुकाबला 4-6 (30-30, 30-30, 31-30, 28-29, 28-30) से गंवा दिया ।

कंपाउंड महिला टीम अमेरिका से 238 . 239 से हार गई । वहीं रिकर्व पुरूष टीम को फ्रांस ने 5 . 1 से हराया ।

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चयन पर सवाल उठने तय है । विशेष तौर पर राय दबाव वाले मुकाबलों में नाकाम रहते हैं और दीपिका भी दिग्गजों के खिलाफ, खासकर कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दबाव झेलने में विफल रहती है ।

भाषा  मोना आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles