28.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

गोवा कांग्रेस ने अपने विधायक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की

Newsगोवा कांग्रेस ने अपने विधायक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की

पणजी, 17 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पाटकर ने पार्टी विधायक कार्लोस अल्वारेस फरेरा के खिलाफ ‘पार्टी विरोधी आचरण’ में संलिप्त होने को लेकर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने दावा किया कि फरेरा ने भाजपा विधायक के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया है।

कांग्रेस के गोवा मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे को 11 जुलाई को लिखे पत्र में पाटकर ने पार्टी के प्रति फरेरा की निष्ठा पर सवाल उठाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने दावा किया कि उनके आचरण से राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है।

यह पत्र फरेरा द्वारा पाटकर के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा विधायक नीलेश कबराल के जन्मदिन कार्यक्रम में भाग लेने के एक दिन बाद लिखा गया ।

पत्र में कहा गया है, ‘‘ 10 जुलाई को, एल्डोना के कांग्रेस विधायक कार्लोस अल्वारेस फरेरा को भाजपा कर्चोरेम मंडल द्वारा कर्चोरेम में अपने विधायक और पूर्व मंत्री नीलेश कैबरल मनाये गये जन्मदिन समारोह में देखा गया।’’

पाटकर ने दावा किया कि ऐसे समय में जब कांग्रेस भाजपा सरकार के ‘‘कुशासन’’ का जोरदार विरोध कर रही है, फरेरा की भाजपा के इतने बड़े कार्यक्रम में उपस्थिति न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि ‘‘पार्टी अनुशासन का स्पष्ट और जानबूझकर उल्लंघन’’ है।

उन्होंने बताया कि जन्मदिन समारोह से तीन दिन पहले, कांग्रेस ने कर्चोरेम में एक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया था।

पाटकर ने कहा, ‘‘कार्लोस फरेरा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इस कार्यक्रम में शामिल न होने का फैसला किया, लेकिन उसी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के एक कार्यक्रम में बिना किसी हिचकिचाहट के शामिल हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह खासकर कर्चोरेम में हमारे कार्यकर्ताओं के लिए एक निराशाजनक और हतोत्साहित करने वाला संदेश है, जहां हम पिछले चुनाव में केवल 600 वोटों से हारे थे। अब हम खोई हुई ज़मीन वापस पाने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं।’’

पाटकर ने दावा किया कि अतीत में, 15 दिसंबर, 2023 को, गोवा के पार्टी मामलों के तत्कालीन प्रभारी मणिकम टैगोर को एक विस्तृत गोपनीय नोट भेजा गया था जिसमें ‘‘फरेरा द्वारा पार्टी विरोधी कार्रवाइयों के लगातार चल रहे पैटर्न’’ की स्पष्ट रूप से निंदा की गई थी।

फरेरा से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो पाया है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles