ढाका, 17 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के गृहनगर गोपालगंज में हुई झड़पों के बाद कम से कम 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बृहस्पतिवार को मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है।
गोपालगंज में बुधवार को नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान हुई झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई।
एनसीपी के नियोजित मार्च से पहले मजीबुर्रहमान की बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के सैकड़ों समर्थकों की पुलिस से झड़प के बाद हिंसा हुई थी।
डेली स्टार समाचार पत्र के अनुसार झड़पों के सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गोपालगंज सदर थाने के निरीक्षक (जांच) अब्दुल्ला अल मामून ने समाचार पत्र को बताया, ‘संयुक्त बलों ने 14 व्यक्तियों को हमें सौंप दिया है।’
उन्होंने कहा कि मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश