नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 3,336.5 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,036.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय मामूली बढ़कर 22,134.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,963.8 करोड़ रुपये थी।
विप्रो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनि पल्लिया ने कहा, “व्यापक आर्थिक अनिश्चितता से प्रभावित तिमाही में, ग्राहकों ने दक्षता और किफायत को प्राथमिकता दी। हमने इन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम किया। इससे हमें 16 बड़े सौदे मिले।”
उन्होंने कहा, “पिछली तिमाही की गति और एक मज़बूत पाइपलाइन के सहारे, हम दूसरी छमाही के लिए अच्छी स्थिति में हैं। एआई अब प्रयोगात्मक नहीं रहा — यह हमारे ग्राहकों की रणनीतियों का केंद्रबिंदु है, और हम बड़े पैमाने पर वास्तविक प्रभाव डाल रहे हैं।”
कंपनी को सितंबर तिमाही में अपने आईटी सेवा खंड से 256 करोड़ डॉलर से 261.2 करोड़ डॉलर के बीच राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.93 प्रतिशत के नुकसान के साथ 260.25 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा अनुराग अजय
अजय