नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल के 2,160 कैप्सूल बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरीश खुराना (55), गौतम सिंह और अमित गोयल (49) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह गोरखपुर के बाजार से दिल्ली के भागीरथ पैलेस तक प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी कर रहा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने एक जून को तीस हजारी अदालत परिसर के पास जाल बिछाया और हरीश खुराना को ट्रामाडोल की खेप पहुंचाते समय गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कुल 2,160 कैप्सूल बरामद किए गए।”
पुलिस ने बताया कि खुराना पहले भी इसी तरह के मामलों में शामिल रहा है और 2024 में जेल से रिहा होने के बाद उसने अवैध व्यापार फिर से शुरू कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक, खुराना भागीरथ पैलेस में आयुर्वेदिक दवाओं की छोटी सी दुकान चलाता था और प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के लिए दुकान का कथित तौर पर इस्तेमाल करता था।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गौतम सिंह नाम के एक स्थानीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जो भागीरथ पैलेस से अपनी गतिविधियां संचालित करता था।
पुलिस के मुताबिक, सिंह ने शुरुआत में दवाइयों की पैकिंग का काम किया था, उसके बाद उसने चिकित्सक की सलाह के बिना मिलने वाली दवाइयां और सौंदर्य प्रसाधन बेचने की अपनी दुकान खोली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गोरखपुर में अमित गोयल से कथित तौर पर ट्रामाडोल कैप्सूल खरीदे थे।
एक अधिकारी ने बताया, “भलोटिया मार्केट के थोक दवा बाजार में एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले गोयल ने स्वीकार किया कि वह प्रतिबंधित दवाओं को नियमित दवाइयों की खेप बताकर कूरियर के जरिए भेजता था। उसे गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है।”
उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव