28.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,150 करोड़ रुपये में बेची

Newsअदाणी समूह ने अदाणी विल्मर में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,150 करोड़ रुपये में बेची

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) अदाणी समूह ने एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल, सिंगापुर को 7,150 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी सूचना दी।

एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड का नाम पहले अदाणी विल्मर लिमिटेड था।

अदाणी समूह ने दिसंबर में अदाणी विल्मर में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। इसके पीछे समूह का मकसद अपने मुख्य बुनियादी ढांचा कारोबार पर ध्यान केंद्रित करना था।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की अनुषंगी कंपनी अदाणी कमोडिटीज एलएलपी (एसीएल) और विल्मर इंटरनेशनल, सिंगापुर की अनुषंगी लेंस पीटीई लिमिटेड ने एक समझौता किया था। इन्होंने एक-दूसरे को एडब्ल्यूएल (अदाणी विल्मर लिमिटेड) में एईएल/एसीएल के शेयर खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जिस कीमत पर दोनों सहमत हों लेकिन यह 305 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होनी चाहिए। दोनों के पास कंपनी में कुल मिलाकर लगभग 88 प्रतिशत (प्रत्येक की 44 प्रतिशत) हिस्सेदारी थी।

एईएल/एसील ने जनवरी, 2025 में अपनी 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 276.51 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी थी। इसके बाद, एईएल/एसील के पास एडब्ल्यूएल में करीब 30.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

अदाणी समूह ने अब 7,150 करोड़ रुपये के सौदे में एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर स्थित विल्मर इंटरनेशनल को 275 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी है।

यह हिस्सेदारी बिक्री अदाणी समूह की दैनिक उपभोग की वस्तुओं (एफएमसीजी) के कारोबार से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है।

नवीनतम लेनदेन के बाद विल्मर इंटरनेशनल 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अदाणी को पीछे छोड़ते हुए एडब्ल्यूएल एग्री में बहुलांश शेयरधारक बन गई है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles