28.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

पूर्व भारतीय विकेटकीपर साहा बंगाल अंडर-23 टीम के कोच बनने की दौड़ में

Newsपूर्व भारतीय विकेटकीपर साहा बंगाल अंडर-23 टीम के कोच बनने की दौड़ में

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के छह महीने बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक रिद्धिमान साहा कोचिंग के क्षेत्र में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने उन्हें अंडर-23 राज्य टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने में दिलचस्पी दिखाई है।

चालीस वर्षीय साहा ने इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लीग चरण अभियान के अंत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

ऐसा माना जा रहा है कि बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला सीनियर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि पूर्व ऑफ स्पिनर सौरभ लाहिड़ी अंडर-19 टीम के कोच होंगे।

सीएबी के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘ सीएबी के अधिकारी अगले हफ्ते तक विभिन्न टीमों के लिए सभी उम्मीदवारों पर फैसला कर लेंगे। निश्चित रूप से रिद्धिमान से बात हो चुकी है और अगले हफ्ते अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा। सौरव गांगुली और पंकज रॉय के अलावा वह 40 टेस्ट के साथ बंगाल का बड़ा नाम हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इतने लंबे समय तक शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव बंगाल क्रिकेट की अगली पीढ़ी के लिए फायदेमंद साबित होगा। रिद्धिमान पहले से ही कई कोचिंग सेंटर चलाते हैं और वह जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक बेहद अनुभवी कोच रहे हैं। वह कोचिंग के प्रति जुनूनी हैं। उम्मीद है कि वह इसके लिए तैयार होंगे।

वहीं दिल्ली रणजी टीम के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सरनदीप सिंह और विजय दहिया के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों ने इस पद के लिए आवेदन किया है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) विभिन्न आयु वर्ग (अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23) के साथ सीनियर टीमों के लिए सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं के साक्षात्कार आयोजित कर रहा है।

सरनदीप वर्तमान में दिल्ली के मुख्य कोच हैं जबकि दहिया पहले भी कई मौकों पर राज्य टीम की कमान संभाल चुके हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच हैं और उत्तर प्रदेश रणजी टीम के भी कोच रह चुके हैं।

डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन उम्मीदवार दौड़ में हैं। हमारे वर्तमान कोच सरनदीप और कोचिंग के अनुभवी दहिया दोनों साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए हैं। तीसरे मजबूत उम्मीदवार दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर राजीव विनायक हैं। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles