होसुर (तमिलनाडु), 17 जुलाई (भाषा) भारतीय महिला सर्किट की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक नेहा त्रिपाठी ने दूसरे दौर में सात अंडर 65 के स्कोर से महिला पेशेवर गोल्फ टूर के नौवें चरण में तीन शॉट की बढ़त बना ली है।
तैंतीस साल की नेहा जहां शीर्ष पर पहुंची तो वहीं पहले दौर के बाद शीर्ष पर काबिज अमनदीप द्राल दूसरे दौर में चार ओवर 76 के लचर प्रदर्शन से इस 15 लाख रुपये इनामी प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर खिसक गईं।
वर्ष 2023 के बाद अपने पहले खिताब का इंतजार कर रहीं नेहा ने छह बर्डी और एक ईगल किया लेकिन एक बोगी भी कर गईं।
नेहा ने जैस्मिन शेखर (72 और 67) पर तीन शॉट की बढ़त बना रखी है जिन्होंने दूसरे दौर में बोगी रहित 67 का स्कोर बनाया।
कीर्ति चौहान (69) तीसरे जबकि सानवी सोमू (73-70) चौथे स्थान पर हैं।
मौजूदा सत्र में चार खिताब जीतने वाली वाणी कपूर दूसरे दौर में छह बर्डी और तीन बोगी से तीन अंडर 69 के स्कोर से संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। वाणी के अलावा एमेच्योर किया बाडुगु (75-69), स्नेहा सिंह (72-72) और सहर अटवाल का कुल स्कोर पार 144 है।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता