26.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

पड़ोसी के पांच वर्षीय बालक पर पत्थर से जानलेवा हमला करने वाली महिला गिरफ्तार

Newsपड़ोसी के पांच वर्षीय बालक पर पत्थर से जानलेवा हमला करने वाली महिला गिरफ्तार

देहरादून, 17 जुलाई (भाषा) देहरादून के रीठा मंडी क्षेत्र में अपने पड़ोसी के पांच साल के बच्चे पर पत्थर से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने की आरोपी महिला को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने यहां बताया कि बुधवार को गली में खेल रहे गौरव को अपने घर ले जाकर कथित रूप से हमला वाली महिला मीना देवी को पीड़ित बच्चे के पिता जगपाल की शिकायत पर लक्खीबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को दी अपनी तहरीर में जगपाल ने कहा कि उनके घर के सामने रहने वाले व्यक्ति दानवीर की पत्नी मीना देवी से उनका पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसने गली में खेल रहे उनके पुत्र को अपने घर ले जाकर उसके सिर पर सिलबट्टे के पत्थर से वार किया। उन्होंने बताया कि बालक को गंभीर अवस्था में सरकारी दून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सीय जांच में उसके सिर में कई हडिडयां टूटने की बात सामने आयी है। बालक को अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।

तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या की कोशिश) व 118(2) (खतरनाक हथियार या साधन से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में देवी ने स्वीकार किया है कि बच्चे के परिजनों के साथ हुए पुराने विवाद के कारण बदला लेने की नीयत से उसने घटना को अंजाम दिया।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles