26.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर सटीक निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी : एएआईबी

Newsएअर इंडिया विमान हादसे को लेकर सटीक निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी : एएआईबी

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच फिलहाल जारी है और अंतिम रिपोर्ट मूल कारणों एवं सिफारिशों के साथ आएगी।

एएआईबी के महानिदेशक जी वी जी युगंधर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कुछ वर्ग बार-बार और चुनिंदा एवं असत्यापित रिपोर्ट के आधार पर निष्कर्ष निकालने का प्रयास कर रहा है। इस तरह की कार्रवाई गैर-जिम्मेदाराना है, खासकर तब जब जांच जारी है।’’

यह बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है जिनमें कहा गया है कि पायलट की गलती के कारण 12 जून को एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे। अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

युगंधर ने कहा, ‘‘हम जनता और मीडिया दोनों से आग्रह करते हैं कि वे समय से पहले ऐसी बातें फैलाने से बचें जिनसे जांच प्रक्रिया की सुचिता को खतरा हो।’’

महानिदेशक ने कहा कि वह आवश्यकता पड़ने पर एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर तकनीकी और जनहित से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रकाशित की जायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘विमान दुर्घटना में मारे गये यात्रियों, चालक दल के सदस्यों एवं जमीन पर मारे गये लोगों के परिवारों के सदस्यों की संवेदनशीलता का सम्मान करना आवश्यक है।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles