गाजियाबाद (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) गाजियाबाद जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को लुटेरों के गिरोह के छह सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 23 लाख रुपये भी बरामद किये गये।
अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गत सोमवार को इंदिरापुरम क्षेत्र में किराना व्यवसायी प्रवेश विश्नोई से हुई 22 लाख रुपये की लूट के मामले में बुधवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुकुल (24), सुरेंद्र (22) और आकाश (22) नामक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
उनके मुताबिक, इस दौरान गोली लगने से मुकुल और सुरेंद्र घायल हो गये और दोनों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के पास से पांच लाख रुपये नकद, दो तमंचे और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस ने इसी मामले में सूचना के आधार पर कनावनी मार्ग से नितेश (25), विवेक (25) और विशाल (24) नामक तीन और लुटेरों को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटी गई नकदी में से 18 लाख रुपये बरामद किए गए।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान