सहारनपुर (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन के साथ अपर जिलाधिकारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपी अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त अटल कुमार राय के दफ्तर पहुंचकर अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह द्वारा सांसद के साथ कथित रूप से की गयी अभद्रता पर विरोध जताया।
वाहिद ने कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से अधिकारी द्वारा की गयी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है और मंडलायुक्त राय दोषी अपर जिलाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
सांसद इकरा हसन विगत एक जुलाई को छुटमलपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष शमा परवीन के साथ अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंची थीं लेकिन उन्हें बताया गया कि सिंह दोपहर का भोजन करने गये हैं। सासंद का कहना है कि उन्होंने अपर जिलाधिकारी को तीन बार फोन किया मगर उन्होंने कॉल नहीं उठाया। उनके मुताबिक, बाद में सिंह अपने कार्यालय पहुंचे और सांसद तथा उनके साथ आईं शमा परवीन से कथित रूप से अभद्रता करते हुए उन्हें अपने कमरे से बाहर जाने को कह दिया। हालांकि सिंह ने इन आरोपों को गलत बताया है।
सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन और वहां के अधिशासी अधिकारी के बीच मतभेद था और इसकी वजह से क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा था।
उन्होंने कहा कि शमा परवीन अधिकारियों से इसकी शिकायत करती रहीं लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई और इस पर उन्होंने अपनी व्यथा सांसद को बतायी तो इकरा उनकी मदद के लिये उनके साथ अपर जिलाधिकारी से मिलने गयी थीं, मगर अधिकारी ने बात सुनने के बजाय उनसे अभद्रता की।
वाहिद ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान