24.8 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

कांग्रेस ने नई पीढ़ी के प्रवक्ताओं की खोज के लिए कार्यक्रम शुरू किया

Newsकांग्रेस ने नई पीढ़ी के प्रवक्ताओं की खोज के लिए कार्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसने नई पीढ़ी के प्रवक्ताओं की खोज और उनके प्रशिक्षण के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत आवेदन करने की आखिरी तिथि चार अगस्त है।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कांग्रेस नेशनल टैलेंट हंट – मेधावी प्रतिभाओं के लिए एक ऐसा मंच है, जो भारत के मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित हैं। ‘

उन्होंने कहा, ‘अगर आप एक समावेशी और समृद्ध भारत के निर्माण में नेतृत्व करने और योगदान देने के लिए तैयार हैं, तो यही आपके लिए सही अवसर है। आइए, भारत की आवाज़ बनिए।’

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर इस कार्यक्रम के आवेदन का लिंक साझा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रही है, एक ऐसा मंच, जो हमारी नई पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं एवं पैनल विशेषज्ञों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा।’

उसने लोगों से अपील की, ‘यदि आप लोगों की आवाज़ बनना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए है। हमसे जुड़िए और भारत के संविधान की रक्षा के लिये हमारे संघर्ष का हिस्सा बनिए।’

भाषा हक पवनेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles