24.8 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

प्रशांत किशोर ने बिहार में गुस्से में रैली छोड़ी, पार्टी का कहना है कि उन्हें चोट लगी

Newsप्रशांत किशोर ने बिहार में गुस्से में रैली छोड़ी, पार्टी का कहना है कि उन्हें चोट लगी

आरा (बिहार), 18 जुलाई (भाषा) जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को शुक्रवार को बिहार के भोजपुर जिले में एक रैली के दौरान दर्द से कराहते हुए देखा गया।

किशोर के साथ भोजपुरी गायक रितेश पांडे भी मौजूद थे। रितेश भी किशोर की पार्टी में शामिल हो गये हैं। जैसे ही किशोर कुर्सी पर बैठे, उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आया।

माइक संभालते हुए रितेश ने कहा, ‘प्रशांत किशोर जी की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें हल्की चोट लगी है। अब उन्हें यहां से जाना होगा।’

पार्टी के एक नेता ने बताया कि उन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद वह पटना स्थित अपने आवास लौट गए।

उन्होंने कहा कि चोट गंभीर नहीं थी और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। किशोर को पसली में चोट आई है।

हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें यह चोट कैसे लगी।

भाषा

राखी रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles