24.8 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

किस्मत के रथ पर सवार कोन्वे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड को आसान जीत दिलाई

Newsकिस्मत के रथ पर सवार कोन्वे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड को आसान जीत दिलाई

हरारे, 18 जुलाई (एपी) सलामी बल्लेबाज डवोन कोन्वे ने कई जीवनदान का फायदा उठाते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने तीन देशों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में रविवार को 37 गेंद शेष रहते जिम्बाब्वे को आठ विकेट से शिकस्त दी।

मैट हेनरी (26 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की पारी को सात विकेट पर 120 रन पर रोकने के बाद न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर प्रभावशाली जीत दर्ज की।

कोन्वे ने टिम सिफर्ट (तीन) के जल्दी आउट होने के बाद 40 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाये।

उन्हें मैच में कम से कम आठ जीवनदान मिले। एक रन के स्कोर पर उनका कैच छूटा फिर वह जब 34 रन पर थे तब रन आउट से बचे और पगबाधा की करीबी अपील उनके पक्ष में रही। इसके अलावा उनके कई शॉट हवा में लहराने के बाद क्षेत्ररक्षकों से दूर गिरे।

कोन्वे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17 महीने में अपना पहला अर्धशतक जड़ने के अलावा रचिन रविंद्र (19 गेंद में 30 रन ) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 और डेरिल मिचेल (19 गेंद में नाबाद 26 रन) के साथ 58 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को आसानी से लक्ष्य के पार पहुंचाया।

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों वेस्ली मधेवेरे (32 गेंद में 36 रन) और ब्रायन बेनेट (19 गेंद में 20 रन) ने आक्रामक तरीके से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना किया।  बेनेट हालांकि पावरप्ले के अंत में हेनरी का शिकार बन गये।

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इसके बाद रन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और टीम की रनगति लगातार कम होती चली गयी।

ए़पी आनन्द आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles