25.3 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

मुठभेड़ में कौशांबी पुलिस की बड़ी कामयाबी, लूटेरा धनराज 20 हजार नकदी और तमंचे के साथ दबोचा गया

Fast Newsमुठभेड़ में कौशांबी पुलिस की बड़ी कामयाबी, लूटेरा धनराज 20 हजार नकदी और तमंचे के साथ दबोचा गया

कौशांबी (उप्र), 19 जुलाई (भाषा) पुलिस ने कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूटपाट करने के एक आरोपी को शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पैर में गोली लगने से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि महेवा घाट थाना क्षेत्र में व्यापारी लालचंद केसरवानी की दुकान से अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार रात 20,000 रुपये लूट लिए थे और इस संबंध में महेवा घाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पिपरी थाना की पुलिस ने रसूलपुर ब्यूर मार्ग पर जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया लेकिन उस पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी लेकिन दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान कौशांबी जिले के अगियौना गांव निवासी धनराज के रूप में हुई है।

कुमार ने बताया कि धनराज के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और व्यापारी से लूटे गए 20,000 रुपये और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles