तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई (भाषा) उत्तरी केरल के कई शहरों और ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश होने से जलभराव हुआ और शनिवार सुबह यातायात बाधित रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के उत्तरी जिलों कासरगोड, कोझिकोड, कन्नूर और वायनाड में आज अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या कोई भारी नुकसान होने की खबर नहीं है।
वायनाड और कोझिकोड दोनों जगहों पर शुक्रवार रात भर भारी बारिश हुई हालांकि सुबह थोड़ी राहत मिली।
कोझीकोड जिला प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर ऊंचाई वाले इलाके व जल निकाय के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी कर रहा है।
राज्य कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मई से अब तक हुई व्यापक बारिश के कारण अकेले कोझिकोड जिले में 44 करोड़ रुपये की फसल का नुकसान हुआ है।
आईएमडी द्वारा शनिवार सुबह जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, केरल के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
भाषा योगेश शोभना
शोभना