नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) 2025 के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन सूची शनिवार शाम पांच बजे जारी करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पहले दौर में सीट पाने वाले उम्मीदवारों को 21 जुलाई शाम 4:59 बजे तक प्रस्ताव ‘स्वीकार’ करना होगा।
संबंधित कॉलेज 22 जुलाई तक आवेदनों का सत्यापन व अनुमोदन करेंगे और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई है।
पहली सूची पहले चरण के पंजीकरण और दूसरे चरण के तहत वरीयता पूरी होने के बाद आती है, जो आठ जुलाई से शुरू होती है।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना