इस्लामाबाद, 19 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान और अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच जारी व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठकें कीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क लगाने के तहत पाकिस्तान को अमेरिका को निर्यात पर 29 प्रतिशत कर का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच शुक्रवार को औरंगजेब की अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर के साथ बैठकें हुईं।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि औरंगजेब ने वाशिंगटन, डीसी में लुटनिक और ग्रीर के साथ एक सकारात्मक बैठक की, जिसमें दोनों पक्ष व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने में हुई प्रगति से संतुष्ट थे।
बयान में कहा गया, ”दोनों देशों ने आपसी लाभ के सभी क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय