तोक्यो, 19 जुलाई (एपी) फुकुशिमा की विसंदूषित लेकिन कम स्तर की रेडियोधर्मी मिट्टी पुनर्चक्रण के लिए जापानी प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंचाई गई है ताकि इसके सुरक्षित होने को लेकर लोगों को आश्वस्त किया जा सके।
प्रयोगों में इस्तेमाल के अलावा ऐसा पहली बार है जब 2011 की परमाणु आपदा के बाद इस मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा। उस समय भूकंप और सुनामी के बाद फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र से बड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी पदार्थों का रिसाव हुआ था जिससे आसपास का क्षेत्र प्रदूषित हो गया था।
सरकार एक करोड़ 40 लाख घन मीटर विसंदूषित मिट्टी के पुनर्चक्रण को लेकर लोगों को आश्वस्त करना चाहती है। यह मिट्टी 11 बेसबॉल स्टेडियमों को भरने के लिए पर्याप्त है। यह मिट्टी व्यापक सफाई अभियानों के बाद एकत्र की गई और फुकुशिमा संयंत्र के पास एक विशाल बाहरी परिसर में संग्रहीत की थी। अधिकारियों ने फुकुशिमा के बाहर इसके अंतिम निपटान स्थलों को 2045 तक खोजने का संकल्प लिया है।
पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि तोक्यो स्थित प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के कार्यालय परिसर में लाई गई दो घन मीटर मिट्टी का इस्तेमाल लॉन गार्डन के एक हिस्से में नींव की सामग्री के रूप में किया जाएगा, जो मंत्रालय के सुरक्षा दिशानिर्देशों और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा समर्थित है। इस मिट्टी में संयंत्र के अंदर की मिट्टी शामिल नहीं है।
तमाम आश्वासनों के बावजूद आम लोगों में इसके इस्तेमाल को लेकर आपत्ति है। विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार को तोक्यो और उसके आसपास के कई सार्वजनिक उद्यानों में फूलों की क्यारियों में मिट्टी के कुछ हिस्से का इस्तेमाल करने की योजना को रद्द करना पड़ा था।
एपी सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल