28.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

चेतेश्वर पुजारा के जीवन पर लिखी उनकी पत्नी की किताब लंदन में लांच

Newsचेतेश्वर पुजारा के जीवन पर लिखी उनकी पत्नी की किताब लंदन में लांच

लंदन, 19 जुलाई (भाषा) पूजा पुजारा की अपने पति और भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पर लिखी किताब ‘द डायरी ऑफ अ क्रिकेटर वाइफ’ को लार्ड्स क्रिकेट मैदान की लाइब्रेरी में जगह मिली है जिसे शुक्रवार को आधिकारिक रूप से लंदन के नेहरू सेंटर में लांच किया गया।

किताब की लेखिका पूजा का कहना है कि इस किताब में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इसमें पूजा ने एक पत्नी के मैदान के बाहर के नजरिए से भारतीय बल्लेबाज के 2010 से 2023 तक के अंतरराष्ट्रीय करियर की उपलब्धियों और संघर्षों के बारे में लिखा है।

लाइब्रेरी में किताब के औपचारिक प्रस्तुतीकरण के बाद पुजारा ने कहा, ‘‘क्रिकेट के इस मैदान (भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन) में घंटी बजाने और लॉर्ड्स में इस किताब की एक प्रति प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाना सम्मान की बात थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूजा ने मेरे पूरे सफर को इस किताब में समेटा है। अगर मैं अपनी आत्मकथा लिख रहा होता तब भी इतना सबकुछ नहीं लिख पाता। उन्होंने अच्छे-बुरे सभी पलों का जिक्र किया है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles