मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1.31 प्रतिशत घटकर 16,258 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 16,475 करोड़ रुपये रहा था।
एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 18,155 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,174 करोड़ रुपये था।
एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 99,200 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,701 करोड़ रुपये थी।
सूचना के अनुसार, बैंक का कुल खर्च जून तिमाही में 63,467 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 59,817 करोड़ रुपये था।
बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुछ घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया, जो पिछली तिमाही में 3.46 प्रतिशत था।
बैंक ने बताया कि उसका कुल प्रावधान आलोच्य तिमाही में बढ़कर 14,442 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,602 करोड़ रुपये था। इसमें 9,000 करोड़ रुपये का अस्थायी प्रावधान भी शामिल है।
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 30 जून तक बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया, जो तीन महीने पहले 1.33 प्रतिशत था।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय