मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.9 प्रतिशत बढ़कर 13,558 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 11,696 करोड़ रुपये था।
एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 12,768 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,059 करोड़ रुपये था।
बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बतााया कि उसकी मूल शुद्ध ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 21,635 करोड़ रुपये हो गई, जबकि राजस्व परिचालन को छोड़कर अन्य आय 13.7 प्रतिशत बढ़कर 7,264 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक का निवल ब्याज मार्जिन जनवरी-मार्च तिमाही तिमाही के 4.41 प्रतिशत से घटकर 4.34 प्रतिशत रह गया।
बैंक ने बताया कि आलोच्य तिमाही में करों को छोड़कर कुल प्रावधान 1,815 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.332 करोड़ रुपये था।
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 30 जून तक बढ़कर 1.67 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.15 प्रतिशत था।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय