मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने शनिवार को बताया कि जून 2025 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत घटकर 200 करोड़ रुपये रह गया।
बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 372 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जबकि पिछली मार्च 2025 तिमाही में यह आंकड़ा 69 करोड़ रुपये था।
इस दौरान बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत घटकर 1,481 करोड़ रुपये रह गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 1.15 प्रतिशत घटकर 4.5 प्रतिशत रह गया।
समीक्षाधीन अवधि में अन्य आय 33 प्रतिशत बढ़कर 1,069 करोड़ रुपये हो गई।
आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर सुब्रमण्यकुमार ने कहा कि उच्च मार्जिन के साथ उच्च जोखिम वाले असुरक्षित पोर्टफोलियो में गिरावट जारी है।
उन्होंने कहा कि बैंक चालू वित्त वर्ष के लिए 14-15 प्रतिशत के अपने ऋण वृद्धि अनुमान को बनाए हुए है।
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात मार्च के 2.60 प्रतिशत से बढ़कर 2.78 प्रतिशत हो गया। कुल प्रावधान सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 442 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय