नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ‘फ्रंटफुट’ तकनीक में बदलाव से केएल राहुल को इंग्लैंड में बल्लेबाजी में सफलता मिल रही है और उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले तीन चार साल तक वह इसी लय को बनाये रखेंगे ।
राहुल ने तीन टेस्ट में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 375 रन बनाये हैं । वह अब तक श्रृंखला में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जैमी स्मिथ के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं ।
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ मुझे लग रहा है कि उसने फ्रंट फुट की तकनीक में थोड़ा बदलाव किया है । इसके अलावा डिफेंस के समय स्टांस भी बदला है ।’’
उन्होंने कहा कि नयी तकनीक से उनके बोल्ड या पगबाधा आउट होने की संभावना भी कम हुई है ।
शास्त्री ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के हालात में स्विंग लेती गेंदों का सामना करने के लिये भी राहुल के पास तकनीक है । उन्होंने कहा ,‘‘ वह तकनीक का धनी है । अभी तक गेंद में इतना मूवमेंट दिखा नहीं है लेकिन अगर गेंद मूव भी करती है तो उसके पास इसका सामना करने की तकनीक है ।’’
उन्होंने आगे कहा ,‘‘ दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जिसने यह कहा हो कि राहुल के पास प्रतिभा नहीं है । गुस्सा इस बात का था कि इतना प्रतिभाशाली होते हुए भी वह प्रदर्शन नहीं दे पा रहा लेकिन इस श्रृंखला में उसे शानदार लय में देखा है ।’’
शास्त्री ने उम्मीद जताई कि उसका बल्लेबाजी औसत अगले कुछ साल में 50 के आसपास रहने वाला है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है । अगले तीन चार साल अगर इसी तरह खेलता रहा तो कई शतक बनायेगा क्योंकि वह भारत में भी काफी क्रिकेट खेल रहा है । उसका औसत 50 के आसपास रहना चाहिये ।’’
राहुल अभी तक 61 टेस्ट में 35 . 3 की औसत से 3632 रन बना चुका है जिसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं ।
भाषा मोना नमिता
नमिता