26.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

राजस्थान : अमेरिकी कोयले में मिलावट कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

Newsराजस्थान : अमेरिकी कोयले में मिलावट कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने अमेरिका से आयातित कोयले में मिलावट कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन ने बताया कि यह गिरोह अमेरिका से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले में मिलावट कर रहा था। इस मिलावट से सीमेंट और स्टील फैक्ट्रियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा (सीआईडी) की टीम को पिछले कुछ समय से अमेरिकी कोयले की चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। मुखबिरों से जानकारी मिली की गुजरात के कुछ कोयला माफियाओं ने पिंडवाड़ा-आबूरोड राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भुजेला पर एक बंद फैक्ट्री किराए पर ले रखी थी। ये शातिर अपराधी ट्रक चालकों को मोटी रकम का लालच देकर उनके ट्रकों से पांच से 10 टन शुद्ध विदेशी कोयला निकलवा लेते थे और उसकी जगह उतनी ही मात्रा में नकली कोयला पाउडर ‘डस्ट’ मिला देते थे। ट्रकों से चुराए गए कीमती कोयले को गिरोह द्वारा छोटी औद्योगिक इकाइयों को बेचकर लाखों रुपये की अवैध कमाई की जा रही थी।

पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को संदिग्ध फैक्ट्री परिसर पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने दो ट्रक, एक लोडर, एक डोजर मशीन जब्त की और इरफान (32) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी इरफान ने बताया कि वे ट्रक चालकों से पांच-सात हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से कोयला खरीदते थे और ट्रक में नकली डस्ट कोयला मिलाकर आगे भेज देते थे। इस तरह वे प्रतिदिन लगभग 15-20 टन कोयले की चोरी कर रहे थे, जिससे उन्हें रोजाना लगभग एक से 1.50 लाख रुपये की कमाई होती थी।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles