26.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

ओडिशा में लड़की को आग लगाने का मामला: टीएमसी का दावा, भाजपा बेटियों की रक्षा करने के बजाय विपक्ष पर निशाना साध रही

Newsओडिशा में लड़की को आग लगाने का मामला: टीएमसी का दावा, भाजपा बेटियों की रक्षा करने के बजाय विपक्ष पर निशाना साध रही

कोलकाता, 19 जुलाई (भाषा) भाजपा शासित ओडिशा के पुरी जिले में बदमाशों द्वारा 15 वर्षीय लड़की को आग के हवाले करने की घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को ‘आपराधिक लापरवाही’ करार दिया और पार्टी पर देश की बेटियों की सुरक्षा करने के बजाय विपक्षी दलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

पुरी के बयाबर गांव में अज्ञात युवकों द्वारा लड़की को आग के हवाले करने के बाद वह 70 प्रतिशत तक जल गई।

टीएमसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पुरी में एक 15 वर्षीय लड़की को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। भाजपा बताए कि अब उसका बेटी बचाओ नारा कहां है? देश का राष्ट्रीय महिला आयोग कहां छिपा है? क्या वे भारत की बेटियों की रक्षा करने के बजाय विपक्षी आवाजों को निशाना बनाने में व्यस्त हैं? यह शासन नहीं है, यह आपराधिक लापरवाही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपके हाथ खून से रंगे हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दुर्गापुर में एक जनसभा में पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला था और उस पर हिंसा, भ्रष्टाचार और असुरक्षा का माहौल बनाने का आरोप लगाया था, जिसने राज्य को महिलाओं के लिए खतरनाक जगह बना दिया है।

मोदी ने राज्य में महिला सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की थी। इस दौरान मोदी ने पिछले साल यहां के आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक से बलात्कार के बाद उसकी हत्या किये जाने की घटना तथा हाल ही में कोलकाता स्थित ‘लॉ कॉलेज’ में एक छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र किया था।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles