26.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

त्रिपुरा: कांग्रेस ने जनजातीय परिषद चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक की

Newsत्रिपुरा: कांग्रेस ने जनजातीय परिषद चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक की

अगरतला, 19 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने शनिवार को त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी की जनजातीय शाखा के नेताओं के साथ बैठक की।

जनजातीय परिषद के चुनाव अगले वर्ष के प्रारम्भ में होने वाले हैं।

वर्तमान में भाजपा की सहयोगी टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) 30-सदस्यीय परिषद में सत्ता में है, जो राज्य के आदिवासी क्षेत्रों का प्रशासन करती है।

साहा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हमने अगले साल होने वाले आदिवासी परिषद के चुनावों के मद्देनजर आदिवासी कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की। नेताओं ने चुनावों की संगठनात्मक तैयारियों पर चर्चा की। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए संगठन को मजबूत करेंगे।’

बैठक में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सब्दा कुमार जमातिया सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles