लंदन, 19 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड ने शनिवार को यहां दूसरे महिला वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
लगातार बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी के बाद यह मैच 29-29 ओवर का होगा। भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।
भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया और अमनजोत कौर की जगह तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को मैदान में उतारा।
इंग्लैंड की ओर से केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स की जगह एम आर्लोट, माइया बाउचियर और लिंसे स्मिथ को टीम में शामिल किया गया।
भाषा नमिता
नमिता