रांची, 19 जुलाई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजधानी रांची में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के अन्य शहरों में भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिए जाने के बाद तीनों परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर उन्हें जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए।
बयान में बताया गया कि स्वीकृत परियोजनाओं में अरगोड़ा चौक-कथल मोड़-चापू टोली को जोड़ने वाला 1.75 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, करमटोली से साइंस सिटी तक 2.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर और रांची रेलवे स्टेशन से हवाई अड्डे तक 4.7 किलोमीटर लंबी वैकल्पिक चार लेन की सड़क तथा 800 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क शामिल है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन