ईटानगर, 19 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर परिवहन व्यवस्था ठप हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
लोअर सियांग के लिकाबली के अतिरिक्त उपायुक्त मोकार रीबा ने बताया कि शनिवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण आलो-लिकाबली सड़क कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गई।
उन्होंने कहा कि यह सड़क पश्चिम सियांग, लेपराडा, शी-योमी और अपर सुबनसिरी सहित कई जिलों के लिए जीवनरेखा है जो अब सिजी, याटे और गारु गांव के पास भूस्खलन के मलबे से अवरुद्ध हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को रास्ता साफ करने के निर्देश दिए हैं।
रीबा ने कहा, ‘‘हालांकि एनएचआईडीसीएल ने मलबा हटाने के लिए मशीन और कर्मचारी तैनात किए हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण उन्हें काम करने में कठिनाई हो रही है।’’
अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए रात के समय यात्रा करने से बचें।
प्रदेश के कई हिस्से मई से ही मानसूनी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं। इस साल अब तक बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 26 जिलों में 36,751 लोग प्रभावित हुए हैं।
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बियुराम वाहगे ने शनिवार को पक्के केसांग जिले के सेजोसा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया।
वाहगे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘जिले के प्रतिनिधि के रूप में मैं उपायुक्त, विभाग प्रमुखों और पंचायत सदस्यों के साथ प्रभावित इलाकों में गया। वहां बाधित सड़कों, क्षतिग्रस्त पुलों, जल आपूर्ति अवरोध तथा प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायजा लिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द संपर्क बहाल करें, जलाशयों की मरम्मत करें और जरूरतमंदों तक समय पर राहत पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करें।’’
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल