नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) अजय देवगन अभिनीत ‘सन ऑफ सरदार-2’ की रिलीज की तारीख एक सप्ताह बढ़ा दी गयी और अब यह फिल्म एक अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। विजय कुमार अरोड़ा की यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।
फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं।
फिल्म में मृणाल ठाकुर और विंदू दारा सिंह भी नजर आएंगे। निर्माताओं ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की।
पोस्ट में लिखा था, “हंसी के दंगल की नई तारीख आ गई है। ‘सन ऑफ सरदार-2’ अब एक अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
पोस्ट के मुताबिक, “जस्सी पाजी और टोली आपको एक अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में मिलेगी।”
पहले यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
अश्वनी धीर द्वारा निर्देशित ‘सन ऑफ सरदार’ में देवगन, दिवंगत अभिनेता मुकुल देव, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनय किया था।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन