हैदराबाद, 19 जुलाई (भाषा) केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना के काजीपेट में बनने वाले रेल कोच कारखाने में उत्पादन अगले साल शुरू हो जाएगा।
हैदराबाद से लगभग 130 किलोमीटर दूर काजीपेट स्थित इस कारखाने का दौरा करने वाले वैष्णव ने कहा कि यह एक विशाल, अत्याधुनिक कारखाना है जिसका निर्माण 500 करोड़ रुपये के निवेश से किया जा रहा है।
सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि इस इकाई में कोच, इंजन और अन्य कलपुर्जों का निर्माण किया जा सकता है, जिसे विभिन्न प्रकार के रेलवे विनिर्माण को समर्थन देने के लिए डिजाइन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस कारखाने में दुनिया के बेहतरीन डिज़ाइनों में से एक डिज़ाइन है और वहां निर्मित उत्पाद निर्यात-योग्य गुणवत्ता के होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काजीपेट में कोच विनिर्माण कारखाने की तेलंगाना की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर रहे हैं।
भारतीय रेलवे को 150 इंजनों के निर्यात का ऑर्डर मिलने का उल्लेख करते हुए, वैष्णव ने कहा कि मेट्रो कोचों के निर्यात पर भी काम शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा, “भविष्य में भारत एक प्रमुख रेलवे विनिर्माण और निर्यातक देश के रूप में उभरेगा।”
वैष्णव के साथ मौजूद केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने काजीपेट में इकाई स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि रेलवे कोच कारखाना स्थापित करने की मांग 40 साल से भी ज़्यादा पुरानी है और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, जो वर्तमान तेलंगाना (तब हैदराबाद राज्य का हिस्सा) के मूल निवासी थे, ने भी इस दिशा में प्रयास किए थे।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान भी यह मांग दोहराई गई थी और अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह कारखाना वास्तविकता बना है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय