मनामा (बहरीन), 19 जुलाई (भाषा) भारत के कमल चावला ने शनिवार को यहां विश्व 6-रेड स्नूकर के ग्रुप ‘ए’ में बहरीन के जाफर अलराईस पर 4-2 की आसान जीत से शुरुआत की।
अंडर-21 वर्ग में बेंगलुरु के मयंक कार्तिक, आरव सांचेती और मयूर गर्ग ने अपने ग्रुप में जीत दर्ज की।
भारत के ब्रिजेश दमानी शुक्रवार देर रात आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के मास्टर्स फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद आसिफ से 3-4 से हार गए।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द