ठाणे, 19 जुलाई (भाषा) ठाणे के राबोडी इलाके में शनिवार को 73 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राबोडी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हेमंत पाटिल ने बताया कि अयाज हुसैन शेख ने आज सुबह कब्रिस्तान परिसर में स्थित अपने घर की बालकनी में फांसी लगा ली।
पाटिल ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश