भुवनेश्वर, 19 जुलाई (भाषा) केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने शनिवार को कहा कि ओडिशा में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाएं लागू की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि 2025-26 के बजट में राज्य को 10,599 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो 2009-14 के दौरान आवंटित किए गए 838 करोड़ रुपये से 12.5 गुना अधिक है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 2,379 करोड़ रुपये की लागत से 59 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में आठ नई रेलवे परियोजनाओं, मल्टीट्रैकिंग और फ्लाईओवर कार्यों के लिए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की गई है।
सोमन्ना ने भुवनेश्वर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल भी उनके साथ थे।
मंत्री ने कहा कि भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत किया जा रहा है और काम बहुत अच्छी गति से चल रहा है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय