26.1 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

पटना अस्पताल हत्याकांड: तीन मुख्य आरोपियों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए

Newsपटना अस्पताल हत्याकांड: तीन मुख्य आरोपियों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए

पटना, 19 जुलाई (भाषा) बिहार के पटना में हत्या के एक मामले में दोषी चंदन मिश्रा की एक निजी अस्पताल में गोली मारकर हत्या की घटना के दो दिन बाद पुलिस ने शनिवार को तीन मुख्य आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।

चंदन इलाज के लिए पैरोल पर बाहर था।

तौसीफ, मोनू और बलवंत के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए। हालांकि, पुलिस ने उनके घरों के सटीक स्थानों का खुलासा नहीं किया।

पुलिस अधीक्षक पटना (मध्य) दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हां, मिश्रा की हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपियों के घरों पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने के निर्देश देने वाले नोटिस चस्पा किए गए।”

उन्होंने कहा, “बाकी दो फरार आरोपियों के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।”

बक्सर जिले के निवासी मिश्रा की बृहस्पतिवार सुबह एक निजी अस्पताल में हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

खबरों के अनुसार, वहां मौजूद मिश्रा के एक रिश्तेदार को भी गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया।

घटना की एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई है, जिसमें पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने मामले में शामिल सभी पांच आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं और उन्हें अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान कर ली है, जिन्होंने पांचों प्रमुख आरोपियों की मदद की और उन्हें रसद सहायता प्रदान की।

इस बीच, शनिवार को मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

निलंबित पुलिसकर्मियों में शास्त्री नगर थाने का एक उपनिरीक्षक, दो सहायक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल शामिल हैं।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles