26.1 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

एआई विमान दुर्घटना संबंधी खबरे अपरिपक्व; एएआईबी जांच का पूरा समर्थन करेंगे: एनटीएसबी

Newsएआई विमान दुर्घटना संबंधी खबरे अपरिपक्व; एएआईबी जांच का पूरा समर्थन करेंगे: एनटीएसबी

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने कहा है कि बोर्ड एअर इंडिया विमान दुर्घटना की एएआईबी जांच का समर्थन करना जारी रखेगा और घटना के बारे में खबरें अपरिपक्व और अटकलों पर आधारित हैं।

अहमदाबाद से 12 जून को लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान एक इमारत से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें जमीन पर मारे गए 19 लोग भी शामिल हैं। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक यात्री जीवित बच सका था।

बारह जुलाई को, वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) ने इस दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की।

होमेंडी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एअर इंडिया की उड़ान संख्या 171 से संबंधित दुर्घटना पर हाल की मीडिया खबरें अपरिपक्व और अनुमान पर आधारित हैं। भारत के वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इस तरह की जांचों में समय लगता है।’’

यह टिप्पणी एएआईबी के उस बयान के कुछ दिन बाद आई हैं, जिसमें कहा गया था कि दुर्घटना के कारणों पर ‘निर्णायक निष्कर्ष’ पर पहुंचना अभी बहुत जल्दी है, क्योंकि जांच अब भी जारी है और सभी से आग्रह किया गया था कि वे अपरिपक्व विमर्श न फैलाएं।

होमेंडी ने यह भी कहा कि एनटीएसबी पूरी तरह से एएआईबी की सार्वजनिक अपील का समर्थन करता है और उसकी जारी जांच में समर्थन जारी रखेगा। उन्होंने शनिवार को पोस्ट किया, ‘‘जांच संबंधी सभी सवालों को एएआईबी को ही संबोधित किया जाना चाहिए।’’

कुछ खबरों में यह भी इशारा किया गया है कि पायलट की गलती के कारण एअर इंडिया का विमान (वीटी-एएनबी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उड़ान संख्या एआई 171 संचालित थी। वीटी-एएनबी एअर इंडिया के एक विशिष्ट विमान (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) के पंजीकरण कोड को दर्शाता है।

भाषा अमित संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles