ठाणे, 19 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई नगर निगम की भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को उत्तर बताते हुए देखे जाने के बाद एक पर्यवेक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। निगम ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नगर निगम ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह घटना 16 जुलाई को कोल्हापुर जिले के एक सेंटर पर ऑनलाइन परीक्षा के दौरान हुई।
विज्ञप्ति के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पर्यवेक्षक अभ्यर्थी के पूछे बिना उसे उत्तर बता रहा था।
विज्ञप्ति में बताया गया कि पर्यवेक्षक को तुरंत हटा दिया गया और उसके खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
नगर निकाय ने बताया कि 668 पदों को भरने के लिए 28 सेंटर पर तीन दिनों में आयोजित की गई परीक्षा में लगभग 55,000 अभ्यर्थी शामिल हुए।
निगम के मार्गदर्शन में पूरी प्रक्रिया टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के माध्यम से संचालित की जा रही है।
निगम आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है और नियमों के अनुसार जारी है तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश