32.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

यस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़ा

Newsयस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शनिवार को बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया।

इस दौरान मुख्य शुद्ध ब्याज आय 5.7 प्रतिशत बढ़कर 2,371 करोड़ रुपये हो गई। ऋण में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई और शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.10 प्रतिशत बढ़कर 2.5 प्रतिशत रहा।

बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में अन्य आय 46 प्रतिशत बढ़कर 1,752 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक खुदरा ऋण वृद्धि को लेकर सतर्क है, क्योंकि वह कम मार्जिन वाले उत्पादों को विकसित नहीं करना चाहता।

उन्होंने भरोसा जताया कि साल के बाकी हिस्से में ऋण वृद्धि में तेजी आएगी।

कुमार ने कहा कि जापान के सुमितोमो मित्सुई कॉर्पोरेशन बैंक (एसएमबीसी) द्वारा 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद सितंबर के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि क्या सुमितोमो ने पांच प्रतिशत और हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आवेदन किया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles