मांड्या (कर्नाटक), 19 जुलाई (भाषा)कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के काफिल में शामिल वाहन के शनिवार को मांड्या जिले के श्रीरंगपटना तालुका में पलट जाने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना टी एम होसुरु गेट के पास उस समय हुई जब शिवकुमार मैसुरु में एक सम्मेलन में भाग लेने के बाद काफिले के साथ राज्य की राजधानी बेंगलुरु लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया,जिससे वह (वाहन) पलट गया। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं और वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश