पालघर, 19 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन में नौकरी दिलाने का वादा कर महाराष्ट्र के पालघर जिले के 29-वर्षीय एक व्यक्ति से सात लाख रुपये कथित तौर पर ठगने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वसई निवासी जुबिन जस्टिन साइमन ने अचोले थाना पुलिस को बताया कि आरोपी सिल्वेस्टर माइकल फर्नांडीस (47) ने उसे ब्रिटेन की एक रियल एस्टेट कंपनी में ‘अच्छी’ नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था।
अधिकारी ने बताया, “वसई में रहने वाले आरोपी ने जनवरी 2024 से कई किश्तों में शिकायतकर्ता से सात लाख रुपये लिये और विदेश में नौकरी दिलाने का वादा किया।”
अधिकारी ने बताया कि बार-बार संपर्क करने के बावजूद साइमन को न तो ‘ऑफर लेटर’ मिला और न ही उसके पैसे वापस मिले।
उन्होंने बताया कि ठगे जाने का एहसास होने पर शिकायतकर्ता ने बृहस्पतिवार को पुलिस से संपर्क किया।
अधिकारी ने बताया, “हमने फर्नांडीस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी का पता लगाने और रकम की वसूली के लिए जांच की जा रही है।”
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश