25.3 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

पैदल यात्री को बचाने के प्रयास में दोपहिया सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

Newsपैदल यात्री को बचाने के प्रयास में दोपहिया सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में शनिवार शाम दोपहिया वाहन के सड़क पर डिवाइडर से टकरा जाने से 20-वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक सामने आ रहे एक पैदल यात्री को बचाने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उत्तम नगर निवासी राहुल राठौर के रूप में हुई है, जो ‘स्ट्रीट फूड’ विक्रेता के रूप में काम करता था।

पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया, ‘‘शुक्रवार शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर जनकपुरी थाने में हादसे से संबंधित पीसीआर कॉल मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पीड़ित युवक खून से लथपथ बेहोश हालत में सड़क पर पड़ा मिला।’’

प्रारंभिक जांच में पता चला कि राहुल डाबड़ी फ्लाईओवर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, जिसे बचाने के प्रयास में वह अपना संतुलन खो बैठा और उसका वाहन डिवाइडर से टकरा गया।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles