भुवनेश्वर, 19 जुलाई (भाषा)ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों में छात्राओं और महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को ‘शक्तिश्री’ नाम से एक व्यापक पहल शुरू की।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद 20 वर्षीय छात्रा की आत्मदाह से हुई मौत के मद्देनजर की।
माझी ने ‘शक्तिश्री’ को एक परिवर्तनकारी सशक्तीकरण और आत्मरक्षा पहल बताते हुए कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों और 730 सरकारी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इस पहल से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसर अधिक सुरक्षित और समावेशी होंगे।’’
अधिकारियों ने बताया, ‘‘शक्तिश्री में आठ ध्यान देने वाले बिंदु होंगे जिनमें शक्तिश्री सशक्तीकरण प्रकोष्ठ, शक्तिश्री मोबाइल एप्लीकेशन, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, सेफ अभियान (महिला सशक्तीकरण के लिए शक्तिश्री कार्य), वार्षिक परिसर सुरक्षा रिपोर्ट, सीसीटीवी निगरानी,पोश अधिनियम, 2013 या कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 है और यूजीसी विनियमों पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम और शक्ति स्वरूपिणी शामिल है।’’
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप