मंदसौर, 19 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक गांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए कई टीमें गठित की हैं और इस सिलसिले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘श्यामलाल धाकड़ (45) शुक्रवार सुबह हिंगोरिया बड़ा गांव में अपने घर की पहली मंजिल पर एक कमरे में खून से लथपथ पड़े मिले।’
वह भाजपा की बूढ़ा मंडल इकाई के उपाध्यक्ष थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि धाकड़ बृहस्पतिवार रात अपने कमरे में सोने गए थे। शुक्रवार सुबह जब धाकड़ के परिवार के सदस्य उन्हें जगाने गए, तो उन्होंने उनके शरीर पर कई घाव देखे, जो प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से लगे प्रतीत होते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुविभागीय अधिकारियों (एसडीओपी) और चार थानों के निरीक्षकों की टीमें मामले पर काम कर रही हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें कुछ सुराग मिले हैं और हमने संदिग्धों से पूछताछ की है। हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं।’
यह गांव मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसका प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा करते हैं।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, देवड़ा ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात की है और इस सिलसिले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए इसे ‘सनसनीखेज अपराध’ बताया है।
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत रवि कांत