कोलकाता, 19 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली स्थित एक अतिथि गृह से पुलिस ने शनिवार को करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शुक्रवार दोपहर दो लोग बड़े बैग लेकर अतिथि गृह में ठहरे हैं। इसके आधार पर बसीरहाट पुलिस जिले के एक दल ने अतिथि गृह पर छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अतिथि गृह के कमरा नंबर 206 से जाली नोट जब्त किए गए हैं। इनमें कुछ असली नोट भी मिले हैं।’’
पुलिस ने बताया कि संदेशखालि के कई स्थानों पर जाली नोटों की मौजूदगी की जानकारी उन्हें मिली है और उनकी तलाश की जा रही है।
अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शेख शाहजहां और उनके समर्थक अक्सर इस अतिथि गृह में समय बिताया करते थे।
उन्होंने बताया कि अतिथि गृह का मालिक भी इस कुख्यात नेता का करीबी है।
भाषा
राखी प्रशांत
प्रशांत