25.3 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

दरोगा ने अपनी ‘मर्सिडीज-बेंज’ कार चलाकर एक व्यक्ति को बोनट पर घिसटने के लिए मजबूर किया,लाइन हाजिर

Newsदरोगा ने अपनी ‘मर्सिडीज-बेंज’ कार चलाकर एक व्यक्ति को बोनट पर घिसटने के लिए मजबूर किया,लाइन हाजिर

ग्वालियर, 19 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में पुलिस उपनिरीक्षक को कथित तौर पर एक व्यक्ति को कार (मर्सिडीज-बेंज) के बोनट पर करीब 200 मीटर तक घिसटने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति गाड़ी के बोनट से नीचे गिर गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

यह घटना बृहस्पतिवार की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए ग्वालियर क्षेत्र के महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने कहा कि घटना में शामिल पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत शर्मा को शुक्रवार को लाइन हाजिर (मैदानी ड्यूटी से हटाना) कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके में एक होटल के बाहर की है।

उन्होंने बताया कि शर्मा ‘नो पार्किंग जोन’ में वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे, तभी उनके और एक होटल के मालिक शुभम भदौरिया के बीच कहासुनी हो गई।

इस बहस के दौरान, शर्मा ने कथित तौर पर भदौरिया के दोस्त अंकित की कार का शीशा तोड़ दिया। जब उससे इस बारे में पूछताछ की गई, तो शर्मा ने अपनी मर्सिडीज-बेंज कार से मौके से भागने की कोशिश की। इसके बाद अंकित बोनट पर चिपका हुआ दिखाई दिया।

उन्होंने बताया कि शर्मा ने इसके बाद गाड़ी चला दी और अंकित बोनट पर लगभग 200 मीटर तक घिसटता रहा और इसके बाद वह सड़क पर गिर गया।

बाद में शर्मा ने इस घटना को कमतर करके दिखाने की कोशिश की। शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें दावा किया गया कि वह वीआईपी ड्यूटी पर तैनात था और सड़क खाली कराने की कोशिश कर रहा था, तभी भदौरिया और उसके साथियों ने उसे रोका।

शर्मा ने यह भी कहा कि मर्सिडीज-बेंज कार उसके पिता की थी। आईजी सक्सेना ने कहा कि शर्मा के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक का अधिकारी घटना की जांच कर रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

घटना के समय शर्मा के शराब के नशे में होने के आरोपों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नकार दिया है।

भाषा सं दिमो रवि कांत संतोष

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles