25.3 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

इंग्लैंड ने भारत को बारिश से प्रभावित वनडे में आठ विकेट पर 143 रन पर रोका

Newsइंग्लैंड ने भारत को बारिश से प्रभावित वनडे में आठ विकेट पर 143 रन पर रोका

लंदन, नौ जुलाई (भाषा) इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (42) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 30) की संयमित बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने तीन मैच की श्रृंखला में बारिश से प्रभावित 29 ओवर के दूसरे वनडे में आठ विकेट पर 143 रन बनाये।

लगातार बारिश के कारण मैच शुरू होने में काफी विलंब हुआ और इसे 29-29 ओवर का कर दिया गया।

इंग्लैंड ने बादलों की आंख मिचौली के बीच टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तेज गेंदबाज एम अर्लॉट (26 रन पर दो विकेट) ने पारी के दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल (तीन) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया।

मंधाना और हरलीन देओल (16) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करने की कोशिश की। इस साझेदारी को 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन ने तोड़ा। उन्होंने 27 रन पर तीन विकेट लिये।

इस साझेदारी के टूटने के बाद हालांकि विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। मंधाना एक छोर पर डटी रही लेकिन दूसरे छोर से एक्लेस्टोन ने हरलीन के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (सात) को भी चलता किया।

जेमिमा रोड्रिग्स (तीन) और रिचा घोष (दो) भी जल्दी पवेलियन लौट गयी। जिससे भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन से पांच विकेट पर 72 रन हो गया।

टीम के रनों का शतक पूरा होने से पहले मंधाना को लिन्से स्मिथ (28 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन की राह दिखायी। उन्होंने 51 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये।

दीप्ति ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और 34 गेंद में दो चौके जड़ित नाबाद पारी से टीम के स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने इस दौरान अरुंधति रेड्डी (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles