25.3 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

शराब ‘घोटाला’ मामले में वाईएसआरसीपी सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार

Newsशराब ‘घोटाला' मामले में वाईएसआरसीपी सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार

अमरावती, 19 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य पीवी मिधुन रेड्डी को पिछली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार के दौरान हुए कथित 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया।

कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को मिधुन रेड्डी से कई घंटों तक पूछताछ की और इसके बाद शाम करीब 7:30 बजे विजयवाड़ा में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गृहमंत्री वांगलापुडी अनिता ने फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘हां (उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है)। उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।’

मिधुन रेड्डी आंध्र प्रदेश में राजमपेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

वाईएसआरसीपी नेता आज जांच में शामिल होने के लिए विजयवाड़ा पहुंचे और उनसे पूछताछ अन्य आरोपियों (धनुंजय रेड्डी, कृष्ण मोहन रेड्डी और बालाजी गोविंदप्पा) की गिरफ्तारी के बाद हुई।

इस बीच, विपक्षी पार्टी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर कथित तौर पर प्रतिशोधपूर्ण व्यवहार करने और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी के करीबी लोगों के खिलाफ ‘झूठे’ मामले दर्ज करने का आरोप लगाया।

वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता मल्लाडी विष्णु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मिधुन रेड्डी के खिलाफ मामला पार्टी नेतृत्व के करीबी लोगों को गिरफ्तार करने की एक बड़ी प्रतिशोध की साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम चंद्रबाबू नायडू के झांसे को बेनकाब करने के लिए वापस आएंगे।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles