जमशेदपुर, 19 जुलाई (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बोड़ाम थाना क्षेत्र के चांपी गांव में 13 जुलाई को इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि निरासी सरदार (64) और उनकी बेटी गुलाबी तथा पोती सो रहे थे तभी तीन लोग उनके घर में घुस आए और उन्होंने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस हमले में निरासी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी बेटी और पोती गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। वे रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं।
एसपी ने कहा कि यह बताया जा रहा है कि लंबे समय से जारी भूमि विवाद के कारण उनकी हत्या की गई।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शिशुधर सरदार (50) और विक्रम सरदार (20) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक कुदाल और एक चाकू बरामद कर लिया है।
एसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन